खखरेरु फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के हर थाने को निर्देशित किया जा रहा है लेकिन खखरेरु थाना क्षेत्र में इसका कोई विशेष असर नहीं दिखाई दे रहा है जब दबंगों द्वारा दूकान में पेट्रोल डाल कर आग लगाई जाती है इससे साफ जाहिर होता है कि दबंगों को पुलिस का तनिक भी डर नहीं है एक मामला इस समय कुल्ली गांव का प्रकाश में आ रहा है जहां के जयप्रकाश पुत्र रामराज ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरी कुल्ली गांव के चौराहे पर आटो गैरेज की दूकान है रात्रि लगभग दस बजे गोलू सिंह पुत्र बैद्यराज सिंह निवासी शिवपुरी व शान सिंह पुत्र स्व०धुन्नू सिंह निवासी कनपुरवा मोटरसाइकिल से आये और मेरी आटो गैरेज की दूकान में पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया इसके बाद मानूपुर कोट की तरफ भाग गये इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है शिवपुरी चौकी इंचार्ज के पास होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here