फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित गेस्ट हाउस के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे राहगीर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव निवासी बनवारी सिंह का 40 वर्षीय पुत्र चंद्रभान सिंह उर्फ लल्लू बीती रात घर से बिना बताए कहीं निकल गया था। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई शिवमंगल ने बताया भाई नशा करने का आदी था। और वह बिना बताए घर से कही निकल गया था। हम लोग को कुछ पता नहीं था कि वह कहां गया है सुबह हम लोगो को जानकारी हुई है। मृतक की पत्नी 20 वर्ष पूर्व उसको छोड़कर चली गई थी एक बेटी थी उसको भी अपने साथ ले गई थी।