संवादाता थरियांव फतेहपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाई स्कूल इंटर के रिजल्ट में कस्बा थरियांव के पॉवर हाउस मोड़ स्थित सरला देवी श्रीराम इंटर कॉलेज व श्री राम जानकी इण्टर कॉलेज नौबस्ता मंडासराय के मेधावियों ने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए विद्यालय में उच्च अंक हासिल किया। सरला देवी विद्यालय के इंटर कॉलेज के छात्रा मधु लोधी पुत्री रुद्र प्रताप ने 476/500 (95.20% )अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया। व जिले में दसवां हासिल किया।वहीं सरला देवी इण्टर कालेज के अन्य छात्रों , लवली देवी पुत्री रामप्रवेश ने 457 अंक हासिल कर 91.4% अंक पाकर विद्यालय की मेरिट में स्थान बनाया इसी प्रकार राम जानकी इण्टर कॉलेज के छात्रों, नैंशी शर्मा ने 437/500 (87.4%)अंक हासिल किया अन्य छात्रों ने भी नाम रोशन किया। श्रद्धांजलि ने 410/500 अंक हासिल किया।, प्रियंका देवी ने 513/600 (85.5%)अंक, सपना देवी ने 533/600 अंक, मनीष कुमार पाल ने 506/600 अंक हासिल कर इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार यादव ने बताया विद्यालय का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा जिस पर अधिकतर छात्र -छात्राएं 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर अभिवादन किया इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार यादव ने बताया की विद्यालय के मेधावियों की उच्च शिक्षा पर पूर्ण सहयोग किया जाएगा।