-जागरूक अभिभावक हुए सम्मानित, बेटी बचाओ नाटिका देख आंखें हुई नम
हथगाम/फतेहपुर,3 मार्च।अभय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की संस्था लाल सिंह इंटरनेशनल स्कूल एल एस के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को हैरत में डाल दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन परफोर्मेंस कर छात्र-छात्राओं ने धमाल मचा दिया। स्कूल की तरफ से जागरूक अभिभावकों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लाल सिंह इंटरनेशनल स्कूल हथगाम में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अभय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर राम सागर सोनी,विशिष्ट अतिथि लाल सिंह,ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक समिति के महामंत्री राम प्रताप सिंह,प्राचार्य चंद्र प्रभा वकील अहमद,रमेश चंद्र यादव,बुदवन इंटर कॉलेज खागा के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह आदि रहे।एलएसके हेड जीतेंद्र कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया।वार्षिकोत्सव का नाम आगाज दिया गया था।स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।स्कूल की ओर से अभिभावकों को व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता,समाजसेवी अविनाश सिंह चौहान,मोटीवेटर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने भी सम्मानित किया। इसके पहले अतिथियों ने अभिभावकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम सरस्वती वंदना एवं वेलकम सॉन्ग से हुआ।लकड़ी की काठी,बम बम भोले,संदेशे आते हैं, थीम डांस ऑन एजुकेशन,ठाकुर दरियाव सिंह पर आधारित नाटिका, ईश्वर एक है,ना काटो मुझे,गाड़ी वाला आया घर से,मुकाबला के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में बच्चों का प्रदर्शन अद्भुत रहा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटिका की प्रस्तुति से लोगों के आंखों में आंसू आ गए।इसके अतिरिक्त नन्हे-मुन्ने बच्चों के नाटक कॉमेडी,नृत्य आदि ने बहुत प्रभावित किया।दीक्षा,प्रगति,अंशिका,आलिया, पायल,अक्सा,मोहम्मद हसन,अक्षत, यशवी शौर्य,अथर्व,माही सिंह,प्रिंस, आयुष,साक्षी,अनस,कौशल,रिया,समरकाव्या,दीप,सारा
दीपांशु,सक्षम,मनस्वी,आराध्या,देव मिश्रा,असद,सचिन यादव,शिवम, अंशुल,आयुष,ऋषभ सिदरा,उम्मे,ज्योतिआरोही,अदिति,आरवी,कांक्षी,अर्शिया,अनन्या,अंशिका यादव,अलीशाशेख,अंजली,पूर्वी,स्नेहा,प्राची,श्रृष्टि,सारा,साक्षी,शिवम,समीरा,खुशी समीक्षा,अनमोल,प्रांजली,अन्वी, आयुष,अभय,यश,अबूरिहान,लक्ष्या,अंशिका मौर्य,इशिता अंश आदि बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किया
इस मौके पर,पवन मौर्या,अंकित सिंह,भूपेंद्र सिंह,पवन गुप्ता,मोहित सोनी,दीपक सिंह,नीरज मिश्रा, कामाख्या,पूजा,शुभी सिंह,हर्षिता, गरिमा गुप्ता,साक्षी साहू,संध्या,पांडेय, करन सिंह,अंजली,सना,सपना, उज्जवल,नीलम सिंह,नेहा सिंह,अर्चना वैशाली सिंह,मोनिका बाजपेई,रूमा देवी,प्रिया शुक्ला,अदीबा,हिमांशु पांडे प्रियांशी,धर्मेंद्र,राजू सिंह,अजय,वंदिता दीक्षित के अलावा विनोद कुमार मौर्य, हरगोविंद प्रसाद,सौरभ कुमार,जितेंद्र सिंह,जितेंद्र गुप्ता,प्रवीण कुमार,रिया मौर्या,नमिता यादव,रतीभान सिंह, राजकुमार शर्मा,लालजी गुप्ता,रमेश कुमार मौर्य,प्रवीण कुमार आदि अनेक शिक्षक एवं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा उपस्थित रहे।संचालन अजय अग्निहोत्री,यश,शुभम चौधरी, खुशी यादव एवं सुमैया सिद्दीकी ने किया।एलएस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर लाल सिंह ने आभार प्रकट किया।वार्षिक उत्सव में बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक शामिल हुए।