-घायल अवस्था में दोनों को सीएचसी भेजा गया-
-खखरेरु-संवाददाता-
-खखरेरु। फतेहपुर:- थाना क्षेत्र के जवाहर विद्यालय समीप दो क्षेत्रीय लेखपाल को सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लेखपाल बुरी तरह जख़्मी हो गए। जिन्हे राहगीरों की मदद से खखरेरु सीएचसी भेजा गया। जहां दोनों को उपचार किया जा रहा हैं।
जानकारी अनुसार खखरेरु नगर क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल सुनील चौधरी, व विकास चौधरी अपने कार्य क्षेत्र से कार्य करने के बाद रविवार शाम को एक ही मोटर साईकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। तभी नगर समीप जवाहर विद्यालय के पास सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिसमे दोनों बुरी तरह घायल हो गए इस दौरान अज्ञात मोटर साईकिल सवार मौका देख वहा से फरार हो गया। दोनों को राहगीरों की मदद से खखरेरु सीएचसी भेजा गया जहां दोनों का उपचार किया जा रहा हैं।
वही सीएचसी अधिक्षक राजू राव ने बताया की सुनील चौधरी के पैर में ज्यादा चोंट आई हैं जबकि विकास चौधरी को अंनदूरूनी चोंट हैं। दोनों का उपचार किया जा रहा हैं।