फतेहपुर,,जिले में सर्व फार ह्यूमैनिटी व इंडियन रेड क्रॉस सोसायटीके सयुक्त तत्वाधान में लगे रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी निशांत शहाबुद्दीन व यूथ आइकॉन डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
मित्रता दिवस की थीम में 10 रक्तदाओ ने रक्तदान कर मित्रता की मिसाल कायम किया गया। ,जिसमे सभी रक्तदाताओ ने अपने मित्रों को प्रोत्साहित कर उनसे रक्तदान करवाया ।रक्तदान शिविर का आयोजन जिले के निजी रक्तकेन्द्र श्याम रक्तकेन्द्र में आयोजित किया। जिसमें दस रक्तदाताओं संग पांच रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया ,रक्तदान करने वालो में, सुधांशु, सोमेश ,ऋषभ शुक्ला,
,राहुल,सागर शुक्ला,शिवांशु शुक्ला, प्रेमचंद्र कैथल, विजय पटेल, अभिषेक व सूरज प्रताप ने किया रक्तदान , सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से रितेश दीक्षित,शोभित सिंह, गुरमीत सिंह, कवलजीत सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव व रक्तकेन्द्र से प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव,कंचन,मोहित उपस्थित रहे ।