कौशांबी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के युवा नेता पवन कुमार सरोज सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। पवन सरोज प्रतापगढ़ से जिला पंचायत सदस्य है।
पवन कुमार सरोज युवाओं में बहुत ही लोकप्रिय है।
शोषित वंचित एवं पिछड़ों के लिए सदा तत्पर रहने वाले पवन सरोज समाजवादी पार्टी से लोकसभा कौशांबी से हो सकते है उम्मीदवार। सूत्रों की माने तो इनकी दावेदारी सबसे प्रबल मानी जा रही है।
पवन सरोज हमेशा से ही बहुजन समाज और अगड़ो में भी जो पिछड़े हैं एवं उपेक्षित है उनकी आवाज़ उठाते आ रहे हैं। पवन सरोज जी बहुजन आर्मी एवं राष्ट्रीय पासी संघ संगठन के संस्थापक भी है। इनके संगठन द्वारा कई जिलों में शोषित वंचित एवं पिछड़ों की आवाज़ उठाई जाती है। 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में पट्टी, बाबागंज, कुंडा एवं अन्य विधानसभा में भी पवन सरोज जी सक्रिय रहें।
CAA NRC, मॉब लिंचिंग, किसान आंदोलन जैसे प्रमुख आंदोलनों में भी पवन सरोज के संगठन द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।
युवाओं में लोकप्रियता एवं निडर,संघर्षशील छवि के वजह से इनकी दावेदारी सबसे प्रबल मानी जा रही है। लोग के बीच अच्छा लीडर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार पत्र पत्रकार पंकज कुमार यादव मो 8856083505

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here