सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुराने भवन की कार्ययोजना बनाकर नवीनीकरण करके एल-1 कोविड-19 ऑक्सीजन युक्त वार्ड एवं पी0आई0सी0यू0 वार्ड बनाया गया है। जिसमें पीकू वार्ड में 10 बेड, एच0डी0वी0 के दो बेड, गर्भवती महिलाओं के दो बेड, वृद्ध नागरिक के दो बेड, ओमिक्रान के दो बेड, कोविड-19 के 02 जनरल वार्ड में 12 बेड बनाये गये जो ऑक्सीजन युक्त पाइप लाइन से आच्छादित है को देखा और स्वास्थ्य सम्बंधित उपकरण की क्रियशीलता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कहा कि दवा स्टाक रूम में दवा के नाम लिखाकर बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। कार्ययोजना बनाने ले जिससे किसी भी प्रकार की आपदा आने से नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं को सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके। इसके पश्चात संचालित मरहमपट्टी कक्ष, इंजेक्शन कक्ष , दंत रोग विभाग, पैथोलॉजी विभाग को देखा और साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश संबिधतो के निर्देश दिये। नागरिकों को बेहतर जन स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध कराए। स्वास्थ्य के प्रति सजगता के लिए नागरिकों को सचेत रहने के लिए जागरूक करें।नागरिकों को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग,दो गज की दूरी बनाये रखने, साबुन से हाथ धोने निरन्तर करते रहने के साथ ही स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने की अपील की । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी, प्रभारी चिकित्साधिकारी बिन्दकी डॉ0 पीवी सिंह, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here