खखरेरू फतेहपुर , पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी खागा के पर्यवेक्षण में कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रदीपकुमार के नेतृत्व में दिनांक 2-02-2022पंजीकृत मु0अ0संख्या 19/22धारा363/366/376व3/4पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे राजेश कुमार पुत्र चन्दनलाल पासवान उम्र लगभग21वर्ष निवासी राईपुर को मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा तथा कां0हरिभूषण सिंह द्वारा पनिहा‌बाबा तिराहा स्थित पंचर की दुकान वहद ग्राम गुरसन्डीं से सुबह लगभग 8बजे‌ गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया उप निरीक्षक देवी दयाल ने बताया कि अभियुक्त राजेश कुमार के खिलाफ लड़की के पिता नन्दलाल ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पहले से मुकदमा पंजीकृत था जिसमें राजेश पासवान ‌ वांछित चल रहा था इस सम्बन्ध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रदीपकुमार से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय ‌भेजा‌ गया‌ है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here