फतेहपुर। खागा तहसील के सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान तहसील खागा में कुंवर सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी कल्यानपुर कचरौली धाता ने शिकायती पत्र में बताया कि प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह, ग्राम्य दर्शन इंटर कालेज धाता द्वारा ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 281/0.2990 हेक्टेयर व 283/0.1620 में दीगर बंजर व 275/4450 नवीन परती के रूप में दर्ज है, जिस पर अवैध तरीके से बाउंड्रीवल व भवन निर्माण कराए जाने की तहसील दिवस एवं जिलाधिकारी जनता दर्शन में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही न करने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी खागा अजय कुमार पाण्डेय को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि नियमानुसार ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए दो दिन में रिपोर्ट से अवगत कराए अन्यथा विभागीय कार्यवाही हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा।
जगजीत प्रजापति ग्राम कठरिया एकडला खागा ने शिकायती पत्र में बताया कि खतौनी में नाम जगजीत दर्ज है, सही नाम जगजीत प्रजापति पुत्र परभू दर्ज कराने का शिकायती पत्र दिया, जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व लेखपाल को निर्देशित किया कि प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए नाम संशोधन कराये।
ग्राम नयापुरवा मजरे कूरा राजकुमार पुत्र सूरज सिंह ने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि प्रार्थी बुजुर्गी जमीन पर कंडा पाथती और गोबर डालते थे साथ महुआ, बैर, शीशम के पेड़ भी है, जो बुजुर्गों के लगाए हुए है। ग्राम के भीखम सिंह पुत्र देवशरन सिंह ने जबरन पानी बहाता है और गोबर डालने लगे है साथ ही प्रार्थी के बुजुर्गी खाद के गड्डे में मकान बनवा लिया है, रस्ते में जानवर बांधते है और चरही बनाकर 08 फिट रस्ते में कब्जा कर लिया है। जिलाधिकारी ने एसएचओ, राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि मौके का मुआयना करते हुए नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट से अवगत कराए।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, कृषि, आवास, पेंशन, भूमि विवाद, सिंचाई, नलकूप, शिक्षा, मनरेगा, विकास, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों से संबंधित कुल 184 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए के सापेक्ष 09 का मौके पर निस्तारण किया गया।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जन शिकायतों को सुने और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय साथ ही आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का समय सीमा के अन्दर निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार खागा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसओसी चकबंदी, डीसी मनरेगा, नायब तहसीलदार, उप कृषि निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here