संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
राम नगर कोतवाली से लगभग 5 किलो मीटर दूर महादेवा चौकी क्षेत्र में ग्राम पंचायत लोधौरा के रहने वाले गौहर रजा ने महादेवा जामा मस्जिद में रह रहे पेश इमाम सान मोहम्मद को दिया धमकी। गौहर रजा से तंग आकर महादेवा जामा मस्जिद में रह रहे पेश इमाम सान मोहम्मद ने पुलिस अधीक्षक से की सिकायत तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने गम्भीरता से शिकायत को लिया संज्ञान में तुरंत कोतवाली राम नगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी को कार्य वाई करने के दिया आदेश।यह जानकारी पत्रकार उमेश तिवारी को जब मालूम हुई तो महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि महादेवा जामा मस्जिद में रह रहे पेश इमाम सान मोहम्मद को लोधौरा निवासी गौहर रजा द्वारा धमकी दी गई थी। खबर लिखने तक महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी के महादेवा जामा मस्जिद में रह रहे पेश इमाम सान मोहम्मद की सिकायत पर कार्य वाई चल रही है जब पत्रकार उमेश तिवारी ने जाकर पेश इमाम सान मोहम्मद से धमकी देने के सम्बन्ध में पूछा तो पेश इमाम सान मोहम्मद ने बताया कि लगभग मुझे दो साल से धमकी दे रहे थे उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मैंने गौहर रजा से कई बार दूरभाष से वार्ता की आप जामा मस्जिद महादेवा में आ जाए अगर कोई ग़लती मुझसे हुई है तो बताओ। गौहर रजा मुझसे अभद्रता करते हुए कहा आप स्वयं मैं बाग में बैठा हूं आ जाए मैं नहीं आऊंगा और उन्होंने यह भी बताया कि हमारा बहुत बड़ा ग्रुप है। और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण से आपके संबंध है भारतीय जनता पार्टी व संघ से आपके अच्छे तालुका त है। ऐसे शब्दों का भी गौहर रजा प्रयोग करते हुए मुझे धमकाया।