खखरेरु फतेहपुर विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत ग्राम सभा आलमपुर गेरिया में ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी से शिकायत करने पर खण्ड विकास अधिकारी धाता ने टीम गठित कर अमृत सरोवर तालाब जो 23 बीघा जिसका तालाबी नम्बर 1765 है की मशीनों द्वारा खुदाई करने को लेकर मौके पर ग्रामीण व सहायक ग्राम विकास अधिकारी सी सी चौधरी अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग शिवबहादुर सिंह तथा ग्राम पंचायत अधिकारी धर्म कीर्ति चौधरी ने आलमपुर गेरिया के डिग्घी (अमृत सरोवर) की नाप जोक करते समय पंचायत मित्र रीता देवी मौजूद नहीं रहीं जो कि रीता देवी को ग्रामीणों ने बताया कि उसकी शादी 2010 में ऐरायां ब्लाक के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में हुई है जो कि उसकी जगह पर पंचायत मित्र का भाई राजू देख रहा है मौजूद टीम ने बताया कि इस जांच की रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी को दी जायेगी ग्रामीण अशोक कुमार, रामबाबू,संजय मिश्रा अखिलेश कुमार मिश्रा रामविशाल आदि मौजूद के मत लोगों ने प्रधान पति राकेश कुमार पर आरोप लगाया कि तालाब की खुदाई मजदूरों की जगह मशीनों द्वारा खुदाई कराई गई है