फतेहपुर जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाय और निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों में सम्बंधित विभाग विशेष रुचि लेकर अपने से सम्बंधित प्रकरणों का निस्तारण त्वरित गति से ससमय करें, कोई भी आवेदन लम्बित नही रहे। एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों को बैंकों में प्रेषित करके लाभार्थियों को उद्यम लगाने हेतु शत प्रतिशत ऋण दिया जाय ताकि उद्यमी रोजगार लगा सके । आवेदनों को समय से जॉच कर आवेदनों का निस्तारण कराकर ऋण उपलब्ध कराये । उन्होंने कहा कि बिन्दकी कैंची मोड़ अंडरपास का जो कार्य किया जाना है को कार्यदायी संस्था समय से कार्य को पूरा कराये। जनपद-फतेहपुर में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये गए है जिसमे उद्योग स्थापित किये जाने है के लिए जो समस्याएं आ रही है संबंधित विभाग सकारात्मक सहयोग करते हुए उद्योग इकाई स्थापित करने में अपनी महती भूमिका निभाये। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में उद्योग विभाग अपने मण्डलीय अधिकारियों को भी आमंत्रित करें। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग में राजस्व से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए एक नोडल(नायब तहसीलदार) को लगा दे जिससे कि उद्यमियों को उद्योग लगाने में जो समस्याएं आ रही हैं उनका प्राथमिकता से निराकरण हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here