ये क्या घपला है…? यहां अमीरों के पेट में पहुंच रहा गरीबों का 15% राशन

गरीबों के अनाज पर अमीरों का डाका

किशनपुर कस्बे में मंडी समिति से उठने वाले अनाज में दलालों का है डाका उठने से पहले ही हो जाती सेटिंग कहने को तो जिले से डायरेक्ट कोटेदार तक पहुंचता है अनाज लेकिन रास्ते में ही अनाज में दलालों और अमीरों का डाका पड़ जाता है कोटेदार से मिलकर रास्ते में बेच लेते है कोटेदार जानकारी के अनुसार मंडी समिति से उठने वाला अनाज अब सीधा जिला मुख्यालय से कोटेदार के घर पर पहुंचता है लेकिन पहुंचने से पहले ही किशनपुर और क्षेत्र के कई दलाल बोरियों से अनाज निकलवाते हैं और कोटेदार से मिलकर गरीबों का अनाज पहले से पहले ही बेच दिया जाता है। वहीं सूत्रों की माने तो ट्रकों से आने वाला अनाज ट्रैक्टरों से कोटेदारों तक पहुंचाया जाता है लेकिन ट्रक से जब अनाज आता है तो दलाल सक्रिय हो जाते हैं और ट्रकों से अनाज की घटतौली करते हैं इसके बाद कोटेदारों के साथ मिलकर अनाज का सौदा हो जाता है। हर महीने गरीबों के अनाज पर इसी तरह से दलालों और अमीरों का डाका पड़ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here