फतेहपुर। जिले के हुसैगंज थाना क्षेत्र के सातमील तिराहे के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई तो मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पड़री गयासपुर गांव निवासी रक्षपाल का 28 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार उर्फ संजय अपने चाचा रामप्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र रमेश के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से हुसैनगंज कस्बे जा रहा था। जब वह सातमील तिराहे के समीप पेट्रोल पम्प पर पहुंचा तो बाइक में पेट्रोल भराने के बाद जैसे ही रोड पर जाने के लिए खड़ी ट्रक की बगल से रोड पर आये तो तभी रोड से निकल रहे अज्ञात वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से बाइक चालक अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गया वही बाइक पर पीछे बैठा रमेश मामूली रूप से चोटिल हो गया। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत चालक अक्षय को मृत घोषित करते हुए रमेश को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह दी।