खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत खखरेरू में नाली निर्माण में नाबालिक बच्चे द्वारा कार्य करवाया जा रहा है जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नं 12 रामनगर में नाबालिक बच्चे रवि पुत्र मिथलेश निवासी दारानगर जनपद कौशांबी रवि से लगभग 6 से 8 दिन से नाला निर्माण में अपना बाजार मेन रोड से लगभग 100 मीटर अंदर नौव्वन मोहल्ले में हो रहे नाली निर्माण में कार्य करवाया जा रहा है ।रवि अपने गॉव दारानगर में कक्षा आठ का छात्र है इस उम्र में कलम की जगह काम कर रहा है रवि की उम्र लगभग 15 वर्ष है जो इस कड़ी तपती धूप में छोटी सी उम्र में पेट के लिए मेहनत मजदूरी अपने गॉव से लगभग 30 किमी दूर जनपद फतेहपुर के खखरेरू नगर पंचायत के वार्ड नं12 रामनगर में आकर इस तपती धूप में मजदूरी कर रहा है ।ठेकेदारों द्वारा नाबालिक बच्चों से सड़क पर काम कराया जा रहा है
इस संबंध में ईओ प्रियंका तिवारी ने बताया कि इस संबंध में मुझे जानकारी नही है
जांच करवा कर उचित करवाही की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here