खखरेरु फतेहपुर बैटरी वाले ई रिक्से में दबने से पीछे बैठी सवारी का हाथ टूट गया है मुवावजा मांगने पर चालाक गाली गलौज कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार आशीष यादव पुत्र संतोष यादव निवासी ग्राम शिवपुरी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरा छोटा भाई अनुज यादव डिग्री कालेज के पास से खेत जा रहा था तभी गांव का ही बैट्री रिक्सा चालक बबलू चौधरी पुत्र टिर्रा अपने रिक्से में बैठा लिया और शराब के नसे में रिक्शा को पलटा दिया जिससे रिक्से में दबने से मेरे भाई को गंभीर चोट आयी हैं तथा हांथ टूट गया है बबलू ने कहा कि चलो मैं दवा करवा दूंगा लेकिन जब बबलू को पैसा देने के लिए कहा तो गाली गलौज करते हुए पैसे न देने को कहने लगा इस संबंध मे थाना अध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here