बभनान बस्ती। नगर पंचायत बभनान वार्ड नंबर 2 शिवा नगर उसका में पानी निकालने के लिए नाली का निर्माण किया जा रहा है नाली के लिए गांव के रास्ते के बगल से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था इसी बीच गांव के किसान जिनका खेत रास्ते के बगल पड़ता है उनके आने-जाने के लिए वही एक मार्ग था जिस पर नाली का निर्माण किया जा रहा है इस पर किसानों ने आपत्ति दर्ज कराई पत्र के माध्यम से डीएम एसडीएम एवं नगर पंचायत बभनान अध्यक्ष को अवगत कराया तथा अपनी समस्या को बताया कि अगर नाली बन रही है तो हम लोगो को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन नाली बन जाने के बाद हम लोगों को खेत में ले जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली नहीं जा पाएगा नाली का निर्माण अतिक्रमण हटवा कर कराया जाय तो हम लोगो को कोई आपत्ति नहीं है निर्माण सही ढंग से करवाया जाए जिससे हम लोगों को आने-जाने में असुविधा ना हो नगर पंचायत बभनान तो सुर्खियो बटोरने मे वैसे ही मशहूर जिसकी शिकायत आये दिन होती रहती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों कि मिलीभगत से सिर्फ अनियमितता से काम कराये जा रहे है,और भ्रष्टचार कि मुहिम पर लाखो करोड़ो का घोटाला करवा रहे है एक तरफ नगर पंचायत लोगो को सुविधाएं उपलब्ध कराने कि जिम्मेदारी सम्भाले हुये है एक तरफ चौतरफा से लोगो को परेशान करने और खुद कि कमाई बढाने के लिये नये नये तरीके निकालकर भ्रष्टचार करके सरकार के सरकारी धन लुटने का काम किया जा रहा है नगर पंचायत बभनान मे भ्रष्टाचारो कि मुहिम उजागर हो रही है लेकिन जिम्मेदार मौन रुप धारण कर अपने हिस्से कि कमिशन बटोरने पर लगा हुआ है कमिशन दिजिये भ्रष्टचार कीजिए
इस बारे में जब नगर पंचायत अधिकारी कीर्ति सिंह से संपर्क करना चाहा तो त उनका फोन रिसीव नहीं हुआ शिकायतकर्ता राजन सिंह राजाराम सिंह राम प्रसाद सिंह सुरेंद्र सिंह, बाबू राम सिंह आदि लोगों ने विरोध किया।