संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

तहसील हैदरगढ़ के सुबेहा थाना क्षेत्र स्थित पूरे काजी और पूरे चौधरी मजरे जमीन हुसैनाबाद गांव में पागल कुत्तों के आतंक से दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। पूरे काजीगांव में बालक शिवकुमार, रुचि, पण्पू यादव,राजकुमारी और रामलखन की पत्नी पर पागल कुत्ता ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसी तरह, पूरे चौधरी गांव में राजू यादव और रोशनी पर भी कुत्ते ने हमला किया, जिससे वे लहूलूहान हो गए।
घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सुबेहालाया गया, लेकिन यहां एंटीरेबीज काइंजेक्शन उपलब्ध नहीं था। इसके बाद सभीघायलों को पड़ोसी जनपद अमेठी के शुकुलबाजार स्थित सीएचसी में इलाज के लिएभेजा गया।सीएचसी प्रभारी ओमप्रकाश कुरील नेजानकारी देिते हुए बताया कि सुबेहा सीएचसीमें रविवार के दिन इमरजेंसी सेवा नहीं चलतीहै, इस कारण घायलों को नजदीकी सीएचसीशुकुल बाजार भेजा गया।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी चिंताऔर भय का माहौल है। लोग पागल कुत्तोंके बढ़ते हमलों को लेकर प्रशासन से जल्दकार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि ग्रामीणों कीसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here