खागा/फतेहपुर
कोतवाली व नगर क्षेत्र की किशनपुर रोड स्थित तहसील मुख्यालय गेट के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी अम्बोल सिंह 60 वर्षीय किसी काम से साधन से तहसील मुख्यालय आया था।
तभी जैसे ही वह तहसील गेट के ठीक सामने साधन से उतरकर सड़क पार करने लगा। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। चालक ने भागने की फिराक में बुरी तरह कुचल दिया। फलस्वरूप अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के स्वजनों को हादसे के बावत सूचित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आकस्मिक घटित हादसे की खबर पाकर स्वजनों में हाहाकार मच गया।
स्वजन व नाते रिश्तेदार रो रो कर बेहाल रहे।
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़ फरार हो गया।
जिसको पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में लिया है।
पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की सुरागरशी में जुट गई है।