फतेहपुर। जिले में साइबर ठगी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय प्रकाश में आया जब सेना के एक जवान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर उसके खाते से चार लाख रूपए साइबर ठगों द्वारा निकाल लिए जाने की बात कही गई। पीड़ित जवान ने पैसा वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में थरियावं थाना क्षेत्र के प्रयागदासपुर मजरे घूरी बुजुर्ग गांव निवासी लवकुश सिंह ने बताया कि वह वर्तमान में कुमाऊँ रेजीमेंट में जम्मू कश्मीर के पुछं में तैनात हैं। वह घर आने के लिए कंपनी से छुट्टी लेकर आए थे। तभी उनके मोबाइल फोन पर एक काल आई और काल करने वाले ने बताया कि वह रेजीमेंट कंपनी से बोल रहा है। मोबाइल फोन पर ही उसके बताएं नियम के अनुसार बारी-बारी से भारतीय स्टेट बैंक थरियांव और भारतीय स्टेट बैंक हसवा के ओटीपी नंबर बता दिए। कुछ देर बाद मोबाइल फोन पर मैसेज आ गया और थरियांव एवं हसवा बैंक में जाकर बैंक मैनेजर को जानकारी दी। पीड़ित जवान ने बताया कि जब मोबाइल फोन पर काल आई तो वह समझा कि कंपनी के अधिकारी हैं। इस वजह से मैंने बैंक के खातों को उनके पूछने के अनुसार बता दिया था और उनके दोनों खातों से लगभग चार लाख रुपए निकल गए तो फोन पर मैसेज आ भी गया। तब बैक मैनेजर और थरियाव थाना में लिखित तहरीर दिया है। पीड़ित जवान ने एसपी से खातों से निकाले गए पैसे को वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। इस मामले पर थरियांव थाना प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी ने बताया कि फौजी के मोबाइल फोन पर रेजीमेंट कंपनी बताकर भारतीय स्टेट बैंक थरियांव व भारतीय स्टेट बैंक हसवा दोनों खातों से पैसा निकल गया है। साइबर क्राइम विभाग को मामला सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट – रणवेन्द्र प्रताप हेगड़े