बिंदकी फतेहपुर,तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिसके चलते ई रिक्शा छतिग्रस्त हो गया ई रिक्शा चालक तथा एक छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ई रिक्शा में सवार पांच बच्चे घायल हो गए। ई रिक्शा चालक का शव मौके से सीधे मर्चरी हाउस भेजने से नाराज परिजनों तथा ग्रामीणों ने चौराहे में जाम लगा दिया।
गुरुवार की सुबह लगभग 8:00 बजे बिंदकी कस्बे के कानपुर बांदा मार्ग में फरीदपुर मोड़ के पास डीसीएम गाड़ी ने ई-रिक्शा में तेज टक्कर मार दी जिसके चलते ई रिक्शा चालक सुनील पाल उम्र लगभग 38 निवासी ग्राम काजी खेड़ा कोतवाली बिंदकी तथा ई रिक्शा में सवार एक छात्रा सृष्टि उम्र 8 वर्ष पुत्री विमल कुमार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस ई रिक्शा में सवार छवि उम्र 12 वर्ष पुत्री विजय नारायण दैविक गौतम उम्र 11 वर्ष पुत्र दयाराम कार्तिकेय गौतम उम्र 13 वर्ष पुत्र दयाराम वैभवी उम्र 11 वर्ष पुत्री विजय नारायण रुद्रांश उम्र 5 वर्ष पुत्र राज कपूर सभी निवासी मोहल्ला बाराती नगर कस्बा बिंदकी घायल हो गए। सभी बच्चे ई रिक्शा में बैठकर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई बताया जाता है कि मृतक सृष्टि देवी यूकेजी की छात्रा थी जबकि कार्तिकेय गौतम कक्षा 7 का छात्र है वैभवी कक्षा 5 की छात्रा है अदिति कक्षा 7 का छात्र है दैविक गौतम कक्षा 4 का छात्र है रुद्रांश यूकेजी का छात्र है। दुर्घटना के बाद ई रिक्शा चालक सुनील के परिजनों तथा ग्रामीणों ने ललौली चौराहा जाम कर दिया उनका कहना था कि दुर्घटना के बाद मृतक ई रिक्शा चालक का शव दुर्घटना स्थल से जल्द सीधे मर्चरी हाउस फतेहपुर भेज दिया गया परिजनों तथा ग्रामीणों का इंतजार नहीं किया गया हालांकि पुलिस ने थोड़ी देर में ही जाम को खुलवा दिय
अधूरा बाईपास बना दुर्घटना का कारण
अधूरे बाईपास का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से होने के कारण भारी वाहन नगर के अंदर से निकाला जिसके चलते दो लोगों की जान चली गई और पांच बच्चे घायल हो गए बताते चले की अधूरे बाईपास का निर्माण पिछले माह पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन ठेकेदार द्वारा लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही है जिसका नतीजा रहा की कच्ची बड़े मार्ग में दलदल भर गया और बाईपास का आवागमन बंद हो गया भारी वाहन भी नगर के अंदर से निकलने लगे थे जिसके कारण गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें ई रिक्शा चालक और एक छात्रा की मौत हो गई जबकि पांच बच्चे गंभीर घायल हो गए