खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सिमौरी गांव से एक साठ वर्षीय से अधिक का बुजुर्ग लापता हैं। जिसकी शिकायत परिजनों के देने के बावत पुलिस हाथ में हाथ रखे सो रही है।
बताया जाता है कि ग्राम सिमौरी थाना सुल्तानपुर घोष निवासी सुरेश कुमार पुत्र स्व0 विमलाकांत विगत एक हफ्ते से गायब हैं। जिसकी उम्र लगभग 60वर्ष से ज्यादा बतायी जा रही है। बुजुर्ग विगत 10 वर्षों से अपने परिवार से अलग लखनऊ बायपास, फतेहपुर शहर में जीवन यापन कर रहे थे। सुरेश कुमार के साथ उनका साथी चिरई गांव, केवटमयी, फतेहपुर निवासी अवधेश कुमार भी किराए से रहता था। सुरेश कुमार के गायब होने की सूचना अवधेश कुमार ने ही पूरे परिवार को दी थी। वहीं परिवार ने बताया की अवधेश के बताने के बाद प्रशासन को ऑनलाइन एप्लीकेशन एफआईआर एप और जनसुनवाई एप और रजिस्ट्री में की थी। जिसका कोई जवाब अभी तक नही आया ।और न ही पुलिस ने कोई एक्शन लिया। परिवार से जानकारी करने पर सुरेश कुमार की बहु ने बताया की अवधेश भी अब फतेहपुर से फरार है और फोन में रोज नई नई कहानियां बता रहा है। अब उसने फोन भी बंद कर लिया हैं। प्रशासन से जानकारी प्राप्त हुई है कि कार्यवाही की जा रही है।
परिवार एक हफ्ते से बेबस और निराश है और प्रशासन भरोसे है किंतु कोई कार्यवाही या जानकारी नहीं मिली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here