राममिलन सिंह मैं हमारा जसवंत सिंह के साथ वेस्ट देखरेख शांति व्यवस्था देखभाल क्षेत्र व्यक्ति वाहन चेकिंग पर कर रहे थे तभी हमारे खास व्यक्ति ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति फफूंद जुआ गांव की तरफ जा रहा है जो साथ में एक थैला लिए जिसमें शराब के पाउच रखें यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है हम लोगों ने उसकी सूचना पर विश्वास करके पुलिस वाले वीर और उस व्यक्ति को साथ लेकर बताए गए स्थान की तरफ चल दिए जैसे ही हम पुलिस वाले उसे संदेश भी व्यक्ति के पास पहुंचे लगभग 50 कदम दूर हमारे आदमी ने इशारा करके बताया कि यही वह व्यक्ति है हम लोगो ने उसे दबी देकर जुआ मोड़ के पास पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम जयप्रकाश पुत्र राम सिंह कुशवाहा निवास ग्राम केशमपुर पसइपुर थाना फफूंद जिला औरैया उम्र 42 वर्ष बताया तथा जमा तलाशी से दाहिने हाथ में पकड़े थैले में 29 बोतल देसी शराब बरामद हुई बरामद शराब के बारे में पूछने पर बताया कि शराब के क्वार्टर देसी है जिनको बचने के लिए ले जा रहा था आप लोगों ने आकर पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति से शराब बेचने का लाइसेंस तलब किया गया तो लाइसेंस दिखाने में काशी रहा अपने किए गलती की माफी मांगने लगा पकड़े गए व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए जुर्म से अवगत कराते हुए जुर्म धारा 60 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया मौके पर आने जाने वाले राहगीरों से गवाही लेने का प्रयास किया गया लेकिन वे लोग गवाही देने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं हम फंस ना जाए सर्वोच्च न्यायालय एवं मानव अधिकार आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का पालन किया एवं कराया गया बरामद हुआ माल को एक थैली में रखकर सेल सर्वमोहन मार दिया गया तथा गिरफ्तार पत्र तैयार करके बनवाए गए गिरफ्तार की सूचना थाना पहुंचकर दी जाएगी धारा 105 बी एन एस एस के प्रावधानों का पालन किया गया और उस व्यक्ति को सजा सुनाई गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here