फतेहपुर। थरियांव थाने की पुलिस ने एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाने के उपनिरीक्षक अनीश कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर सोनू पुत्र केशव चंद्र निवासी हासिमपुर भेदपुर को एक तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसको न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट