इटावा- इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी समिति का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश राय ने पूजन के बाद किया। लाइट की सजावट का भी शुभारंभ बदन दबाकर किया। इसके बाद विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। शहीद स्मारक पर जाकर झंडारोहण किया। इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव, एडीएम अभिरंजन श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता सन्टू, नुमाइश इंचार्ज सौरभ सिंह, आरआई किशवर अली, एसपी कपिल देव, एसपी क्राइम सुबोध गौतम, सीओ अमित सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी यशवंत सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन से पूर्व मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार की अगुवाई में सफाईनायक मुस्तहसन, शैलेन्द्र, सुनील, दिनेश, मुनेश, नरेश, बृजेश नुमाइश मैदान पर चारों तरफ घांस सफाई आदि कराकर कलई डलवाई। जगह जगह उद्घाटन परिसर के समीप गुब्बारांे व विभिन्न रंगीन रंगों से डिजायनंे बनाई गई। जिसकी शोभा देखते ही बनती थी जिसे मौजूद अधिकारी व लोगांे ने काफी सराहा।