औरैया
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री राम मोहन शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल, औरैया के नेतृत्व में कोतवाली अजीतमल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 310/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस का सफल अनावरण।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनाँक 14.07.2024 को थाना क्षेत्र अजीतमल में रहने वाली तीन महिलाओं के साथ भागवत कथा के भण्डारे में खाना खाने के दौरान अज्ञात अभियुक्तों द्वारा टप्पेबाजी कर आभूषण चोरी कर लिये गये थे जिसके पश्चात वादिनी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 310/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर प्र0नि0 श्री राजकुमार सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर तीन टीमें गठित कर अज्ञात अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी प्रारम्भ कर दी गयी थी गठित टीमों द्वारा कई स्थानों पर जगह-जगह तलाश की गयी व कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये सीसीटीवी फुटेज से कुछ संदिग्ध महिलाओं की घटना में संलिप्तता प्रतीत होने पर आज दिनाँक 15.07.2024 को चेकिंग के दौरान पाँच महिला अभियुक्ताओं 1. काजल पत्नी हरिकिशन निवासी नुमाइश ग्राउन्ड थाना सिविललाइन जनपद इटावा उम्र करीब 35 वर्ष 2. गौरी पत्नी राजन निवासी नुमाइश ग्राउन्ड थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र करीब 40 वर्ष 3. रंजीता पत्नी देबू निवासी नुमाइश ग्राउण्ड थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र करीब 40 वर्ष 4. बरखा पत्नी रोहित निवासी नुमाइश ग्राउण्ड थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र करीब 25 वर्ष 5.मंगली पत्नी श्याम निवासी नुमाइश ग्राउण्ड थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र करीब 35 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर जामा तलाशी ली गयी तो जामा तलाशी से तीन महिला अभियुक्ताओं के कब्जे से एक-एक अदद पीली धातु की चेन व दो महिलाओं के कब्जे से सफेद धातु की एक-एक अदद पायल बरामद हुई उपरोक्त महिला अभियुक्ताओं को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया कब्जे से बरामद माल को वादिनी मुकदमा व अन्य दो महिलाओं के चोरी गये आभूषणों को दिखाकर तस्दीक कराया गया तो उपरोक्त आभूषण उन्ही महिलाओँ के थे कब्जे से बरामद तीन अदद पीली धातु की चेन व दो अदद सफेद धातु की पायल की शत प्रतिशत बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएऩएस की बढोत्तरी की गयी। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।