फतेहपुर,,जिले के तेलियानी ब्लॉक के अन्तर्गत बिलंदा गाँव के ओपी यादव इंटर कॉलेज में क्षेत्र की जनता और विद्यालय परिवार के सहयोग से अमर क्रांति फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने अपने स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण कराया। साथ में विद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने भी अपना-अपना निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया और जो स्वास्थ्य में दिक्कत ही उसकी दवा भी वितरण किया गया इसके अलावा बीमारियों से बचने के पूरे तरीके भी ग्रामीण अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को जानकारी दी गई।
वहीं दूसरी ओर विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। वहीं दूसरी और विद्यालय परिसर में जिला योग शिक्षक द्वारा बच्चों को योग के फायदे और योग न करने के नुकसान के बारे में बताया गया। साथ में योग शिक्षक ने एक-एक करके योग करके छात्राओं को दिखाया और रोज योग करने की सलाह दी गई। दूसरी ओर अभिभावक और ग्रामीणों ने भी योग के फायदे को अच्छी तरह से जाना और प्रतिदिन योग करने की शपथ भी ली योग शिक्षक में सभी को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अवधेश प्रताप सिंह ,डॉक्टर आलोक पटेल, डॉक्टर प्रियंका सिंह, डॉक्टर सौम्या पटेल, मनस्वी मिश्रा, योग शिक्षक अंगद सिंह, प्रशांत सिंह गौतम, अखिलेश श्रीवास्तव ,गुलाब सिंह, रामसूरत मौर्य ,रोहित यादव, मोहम्मद मारूफ, रानी यादव, शिवकुमार सुमित विद्यालय के अन्य शिक्षक और कर्मचारियों तथा सैकड़ो की संख्या में छात्र और अभिभावक तथा ग्रामीण मौजूद थे।