फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही युवती के सन्दिग्ध अवस्था मे अचेत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पिता शिव शरन से मिली जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ईशापुर गाँव निवासी शिव शरन की 22 वर्षीय पुत्री शिवानी उर्फ जोत शिखा जो सदर कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ वर्षो से किराए के मकान में रह रही थी। मौजूदा समय मे वह नोयडा के एक्सिस बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात थी। 31 दिसम्बर 2023 को वह नोयडा से रिजर्व बैंक का पेपर देने कानपुर आई थी। और पेपर देकर गाँव गई उसके बाद उसका पिता उसको शहर छोड़कर गाँव चला गया। पिता शिव शरन ने बताया कि राधा नगर थाना क्षेत्र केवई मलाका गाँव निवासी आंशु नाम का लड़का जो दूर की रिस्तेदारी में आता है। वह मेरी पुत्री से शादी करना चाहता था और पुत्री शादी से इन्कार कर रही थी। बीती रात मृतिका के पिता के बड़े भाई राम राज को उसी लड़के ने फोन कर बताया कि तुम्हारी भतीजी ने फाँसी लगा लिया है। फोन से मिली सूचना पर मौके पर पहुंचा कर देखा तो फोन करने वाला वही लड़का घटना स्थल पर मौजूद था। पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री उससे शादी नही करना चाहती थी। इसी लिए उसने उसकी हत्या कर दिया है। बेटी की मौत की खबर सुनकर घर मे सभी का रोरोकर हाल बेहाल है।