💥
✍️ पवन कुमार श्रीमाली✍️
👉 जिम्मेदार किसी का फोन उठाना नहीं समझते हैं मुनासिब
👉 प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे बिजली की अघोषित कटौती की वजह से कस्बे वासियों व क्षेत्र की जनता को करना पड़ रहा खासी समस्या का सामना
👉 स्कूली बच्चों को बिजली की अघोषित कटौती की वजह से समय से स्कूल जाने में आ रही भारी अड़चन
👉 वही अगर बात की जाए थरियांव पावर हाउस अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार की तो यह जनाब तो किसी का फोन उठाना मुनासिब ही नहीं समझते हैं
👉 जिसके चलते कस्बे वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है
👉 जिम्मेदारों के अगर यही हाल रहे तो कस्बे वासी जल्द ही सड़कों पर उतरकर अघोषित कटौती के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा