लखनऊ यूपी विधानसभा चुनाव का आज आएगा रिजल्ट, यूपी में आज सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलेट,सर्विस वोट की गिनती शुरू होगी, 8.30 बजे ईवीएम की भी गणना शुरू हो जाएगी, 75 जिलों की सभी 403 सीटों पर होगी काउंटिंग, प्रदेशभर में कुल 84 मतगणना केंद्र बनाए गए, आगरा जिले में 5 मतगणना केंद्रे बनाए गए हैं, अमेठी,अंबेडकरनगर,मेरठ में 2-2 मतगणना केंद्र, देवरिया,आजमगढ़ में भी 2-2 मतगणना केंद्र, बाकी सभी जिलों में 1-1 मतगणना केंद्र बने हैं, मतगणना के लिए 403 प्रेक्षक तैनात किए गए, हर विधान सभा के लिए एक-एक प्रेक्षक तैनात, मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी, काउटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अर्ध सैनिक बल,पीएसी और पुलिस रहेगी तैनात, विजय जुलूस,रैली पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।