संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ मुख्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए आज दिनांक 06-12-2024 को औषधि निरीक्षक श्रीमती सीमा सिंह द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ के निरीक्षकों की टीम एवं पुलिसबल थाना हैदरगढ़ के साथ, औषधि विभाग बाराबंकी द्वारा हैदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मेडिकल स्टोर मेसर्स आर(के) फार्मा स्थित हैदरगढ़ रायबरेली रोड सुभाष वार्ड पर संयुक्त छापे की कार्यवाही की गई। फर्म द्वारा नारकोटिक्स औषधियों के अवैध क्रय विक्रय के संबंध में प्राप्त अभिसूचना के आधार पर टीम द्वारा छापा डाला गया। फर्म के निरीक्षण के समय नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियाँ भंडारित नहीं पाई गई परंतु फर्म के लेजर की जांच मे नारकोटिक्स औषधियों का क्रय विक्रय किया जाना पाया गया। अन्य भंडारित शेड्यूल एच 1 की औषधियों की भी क्रय विक्रय की जांच की गई जिनका नियमानुसार विक्रय होता नहीं पाया गया। मेसर्स आर०(के) फार्मा को औषधियों के थोक एवं फुटकर विक्रय लाइसेंस निर्गत हैं परंतु औषधियों के फुटकर विक्रय के संबंध में कोई भी अभिलेख नियमानुसार रखे नहीं पाए गए। फर्म द्वारा विक्रय की जा रही औषधियों की गुणवत्ता की भी जांच हेतु मौके पर फर्म में भंडारित पाँच औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए। फर्म के निरीक्षण में पाई गई गंभीर अनियमितताओं के दृष्टिगत फर्म के औषधि क्रय विक्रय के कार्यों पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 22(1)(d) के अंतर्गत जनहित में तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है जिसकी सूचना संबंधित थाने को भी प्रेषित की जा रही है फर्म द्वारा किए जा रहे लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन के संबंध में फर्म के लाइसेंस निलंबन निरस्तीकरण हेतु आख्या औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) अयोध्या मण्डल अयोध्या को प्रेषित की जा रही है।