बस्ती। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ कृषको को तत्परता से दिलाया जाय। उक्त निर्देश उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को दिया। विकास भवन में आयोजित जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होने कहा कि किसानों के लिए सोलर पम्प का वितरण पारदर्शी तरीके से लक्ष्य के सापेक्ष किया जाये। कृषि विभाग की योजनाओं जैसे-किसान सम्मान निधि, मिनी किट वितरण, आत्मा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों की सूची भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये।
अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम ने बताया कि नहरों में उपलब्ध जल से किसानों की फसलों की सिंचाई हो रही है। संचालित नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाया जा रहा है। अधिशासी अभियन्ता नलकूप संतलाल ने बताया कि 11 नलकूप विद्युत दोष से तथा 4 नलकूप यांत्रिक दोष से बन्द है, जिन्हे संचालित कराने की कार्यवाही प्रगति पर है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वितीय ने बताया कि किसानों के लिए तीन हार्स पावर मोटर कनेक्शन हेतु रू0 2250 जबकि पॉच हार्सपावर मोटर कनेक्शन के लिए रू0 3500 का आनलाइन शुल्क जमा करके कनेक्शन लिया जा सकता है। उद्यान निरीक्षक भानुप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री सूक्ष्म ओनियन योजना में 100 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें प्याज का सीड किसानों को वितरित किया जा रहा है।
विधायक सदर प्रतिनधि मो. सलीम ने भूमि संरक्षण विभाग में कराये गये कार्यो की सूची की मांग किया। बैठक में उपस्थित जेई ने इसे शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई ने बताया कि जिले में मध्यम, गहरी निःशुल्क बोरिंग का 5500 लक्ष्य के सापेक्ष 1050 सामान्य कृषको तथा 650 अनुसूचित जाति के कृषको की निःशुल्क बोरिंग करायी गयी है। बैठक में विधायक महादेवा प्रतिनिधि फूलचन्द्र श्रीवास्तव, राजनरायण त्रिपाठी, बलिकरन चौहान, अरूण कुमार चौधरी, डा. रणजीत सिंह, इ. रामनरेश, इ. प्रभाकर कुमार, हरिश्चन्द्र उपाध्याय, शीलभद्र सिंह, रामवृक्ष, दुर्गेश श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here