दीपक कुमार मिश्रा
मामला थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मरौचा का है। शनिवार को करीब 12 बजे राम सनेही घाट पावर कार्पोरेशन के कोटवाधाम सरांय दुनौली विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात जे ई नेंबू लाल शिवम मिश्रा मीटर रीडर,अनुज कुमार लाइन मैन के साथ मरौचा गांव में बकाया विल होने से काटी गई केविल उन्हें जुडी हुई मिली जिसकी जानकारी करने अशोक, दिग्विजय रामनरेश आशीष के घरों में जुडी हुई केविल का निरीक्षण करने पहुंचे तभी महिलाओं ने विद्युत कर्मियों की पिटाई कर दिया।जे ई का मोबाइल फोन 1800/एक हजार आठ सौ रुपए और सरकारी कागज फाड दिया। नेंबू लाल अवर अभियंता का सिरौलीगौसपुर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ अशोक ने भी थाने में तहरीर दी है जिसमें कहा है कि महिलायें घर में अकेली थी विजली के केविल पहले से कटे हुए हैं विद्युत कर्मियों ने महिलाओं से अभद्रता की है।थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार यादव ने बताया है कि दोनों की तरफ से शिकायतें आंयी हैं जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।