महेश कुमार संवाददाता असोथर फतेहपुर

फतेहपुर/असोथर। थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव निवासी भुन्नू सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आंसू सिंह का शव शुक्रवार की देर शाम जंगल में मिला था। वहीं शनिवार की सुबह जरौली गांव निवासी योगेंद्र सिंह की 16 वर्षीय पुत्री गौरी का शव अरहर के खेत से बरामद हुआ। 12 घंटे के बीच में हुई दो हत्याओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
दो हत्याओं के बाद गांव छावनी में तब्दील हो गया गांव में पूरी रात पुलिस मौजूद रही। करीब सात थानों के पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने भी हत्या खुलासे के लिए मोर्चा संभाला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज खुलासे में जुट गई। रविवार की सुबह दोनों के शवों का अंतिम संस्कार भी पुलिस की मौजूदगी में हुआ। उधर गांव में दोनों की हत्या को लेकर प्रेम प्रसंग की चर्चा जोरों पर रही। ग्रामीणों की माने तो युवक और युवती की बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब दोनों की हत्या को लोग प्रेम प्रसंग से जोड़ रहे हैं। लोगों का मानना है कि दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गोली मार हत्या की गई है। उधर लोगों के बीच युवती के सम्बन्ध कई लड़कों से होनी की भी चर्चा जोरों पर है। सूत्र बताते हैं कि गौरी आंसू के अलावा भी फोन पर दो तीन लड़को से बात करती थी। जिसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी युवक ने ही इन दोनों की हत्या की हो। हालांकि पुलिस पूरे मामले के खुलासे के लिए छापेमारी कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूरी रात पुलिस छापेमारी कर दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही। पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिससे जल्द ही दोनों की हत्या का राज सामने आएगा।
पुलिस का कहना है कि खुलासे के लिए अलग-अलग कर कई टीमें लगाई गई है कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

मां बोली गौरी के बुलाने पर गया था आंसू

उधर मृतक युवक आंसू की मा कमलेश देवी ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। मृतक की मां ने यह भी बताया कि तीन चार दिन पूर्व कुछ लोगों ने आंसू को पहले भी घेर लिया था। जिसमें किसी तरह वह जान बचा कर भाग आया था। मृतक की मां ने कठौता गांव निवासी जेसीबी चालक समेत गांव के लोगों व गौरी के परिजनों पर आशंका जताई है। मृतक की मां की माने तो पहले गौरी पर दबाव बना आंसू को फोन कराया गया। फिर आंसू को मिलने के लिए बुलाया गया जहां दोनों को मार दिया गया।

दोनों हत्याओं की कई पहलुओं से जांच में जुटी पुलिस

पुलिस दोनों की हत्या को लेकर कई पहलुओं से जांच में जुटी हुई है। जहां एक ओर पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते दोनों की हत्या किए जाने की जांच कर रही है। तो वही युवती की हत्या कर आत्महत्या करने की जांच में भी जुटीं हुई है। मामना है कि हो सकता है दोनों के प्रेम प्रसंग के बीच किसी प्रकार की बात हुई हो जिसके बाद युवक ने युवती की हत्या कर दी हो। और फंसने के डर के मारे कुछ दूर आकर उसने खुद को गोली मार ली हो। लेकिन सवाल यह है कि अगर युवक ने युवती की हत्या कर खुद की आत्महत्या की तो घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हथियार गायब कैसे हो गया। खैर पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई है।

दोनों के परिजनों से भी पूछताछ कर रही पुलिस

दोनों हत्याओं का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी सिरदर्दी बनी हुई है। पुलिस दोनों के परिजनों से भी लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को भी हिरासत में लिया है। सूचना है कि इस दौरान पुलिस ने गौरी से फोन पर बात करने वाले युवकों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे लगातार पुलिस बातचीत कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here