संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
बाराबंकी: के डी सिंह बाबू स्टेडियम मे बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के तत्वाधान चल रही छठी स्पोर्ट्स मीट “उड़ान 2024” ओर से हुई छठी स्पोर्ट मीट ‘उड़ान’ का उद्घाटन पूर्व मंत्री श्री अरविंद सिंह गोप के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अध्य्क्ष श्री रविन्द्र माथुर ने एवं बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज़ खान ने पुष्प गुच्छ देकर एवं शाल पहनाकर उनका स्वागत किया
मुख्य अतिथि माननीय अरविंद सिंह गोप जी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी बहुत आवश्यक है जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है उन्होंने फादर क्रिकेट कप में प्रतिभाग करने वाले सभी पिता को बधाई दी और जीत की अग्रिम बधाइयाँ दी स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन की शुरुआत क्रिकेट मैच से हुई जिसमें बालाजी का बचपन और बालाजी अकैडमी के बीच मे पहला मैच खेला गया जिसमे बालाजी अकादमी ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया । बालाजी बचपन की तरफ से सर्वाधिक तेजस कौर ने 18 रन अंश पाठक 10 रन बनाए और 10 ओवर के सीमित मैच में बालाजी का बचपन स्कूल ने 58 पांच विकेट के नुकसान पर बनाए जवाब में उतरी बालाजी अकादमी मात्र 4 ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया और मैच पर अपना कब्जा जमा लिया बालाजी एकडेमी की तरफ से सर्वाधिक 28 रन उमर ने एवं 10 रन अनूप ने बना
इसी क्रम में फादर क्रिकेट कप में 4 टीमो ने प्रतिभाग किया बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें बालाजी पैंथर, बालाजी किंग, बालाजी लायंस तथा बालाजी वॉरियर ने प्रतिभाग किया जिसका फाइनल मुकाबला बालाजी वॉरियर एवं बालाजी लायंस के बीच में खेला गया बालाजी वारियर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 10 ओवर के सीमित मैच में 7 विकेट होकर 71 रन बनाएं बालाजी वॉरियर की तरफ से सर्वाधिक 16 रन प्रवीण ने 14 रन दिनेश ने एवं 10 रन सोनू के द्वारा बनाए गए बालाजी लाइंस की तरफ से सर्वाधिक दो विकेट अमित श्रीवास्तव दो विकेट शामिल जैन एवं एक विकेट पर कितने प्राप्त किया जवाब में उतरी बालाजी लायंस ने 7.5 ओवर में चार विकेट खोकर 75 रन बना लिए बालाजी लायंस की तरफ से सर्वाधिक 21 राणुरोध ने 22 रन प्रभात ने एवं 11 रन अर्पित ने बनाई बालाजी वॉरियर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत ने दो विकेट उमा शंकर ने एक विकेट एवं अरविंद दुबे ने एक विकेट प्राप्त किया और इसी के साथ बालाजी लायंस ने बड़ी आसानी से 6 विकेट से बालाजी वॉरियर के ऊपर जीत दर्ज करी
वहीं दूसरी ओर बच्चों की माताओं ने पेंटिंग, मेहँदी , गायन और स्पून रेस में प्रतिभाग किया और माताओं ने ने भी अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें गायन में प्रथम स्थान शाजिया अंजुम,एवं कृतिका द्वतीय स्थान पर ज्योति शुक्ला, एवं तीसरे स्थान पर रोली जैन रही । स्पून रेस में प्रथम स्थान समीना खातून द्वतीय स्थान सकीना बानो एवं तीसरे स्थान पे प्रीति गुप्ता एवं पिंकी देवी रही मेहँदी में प्रथम सामिया खातून द्वतीय स्थान पर तबससुम एवं जुली शुक्ला एवं तीसरे स्थान पर प्रीति गुप्ता एवं सकीना बानो रही। पेंटिंग में प्रथम अंकिता गुप्ता एवं अजीता श्रीवास्तव , द्वतीय स्थान पर प्रिया मौर्य , और तीसरे स्थान ज़ेबा रहीं