ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिलीभगत से गिधनी ने लग रही 140 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी

  • रोजगार सेवक रागिनी सिंह के आईडी से लग रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी
  • लिखित शिकायत देने के बाद मनरेगा भ्रष्टाचार की होगी जांच – संजय शर्मा डीसी मनरेगा

गौर, बस्ती। ग्राम पंचायत गिधनी में ग्राम प्रधान कंचन सिंह एवं सचिव सुधीर सिंह की मिलीभगत 140 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लग रही है । मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में रोजगार सेवक रागिनी सिंह अहम भूमिका निभा रही हैं और फर्जी हाजिरी लगाकर ग्राम पंचायत गिधनी में वाह-वाही लूट रही है । भ्रष्टाचार का पुरस्कार प्राप्त करने के लिए रोजगार सेवक रागिनी सिंह अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है । रोजगार सेवक ने अवकाश के दिन भी मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में नही चुकी है । रोजगार सेवक कैसे सरकारी धन की बंदरबांट करने में जमी हुई है ? जिसको लेकर तरह – तरह की चर्चाएं हो रही है त्योहार हो या अवकाश इससे नही मतलब रोजगार सेवक को नही है । रोजगार सेवक मुख्य उद्देश्य सरकारी धन पर डाका डालना है और जिम्मेदार अधिकारियों का उद्देश्य अपना हिस्सा कमीशन प्रोजक्ट बार लेना है । बहुचर्चित सचिव सुधीर सिंह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं मनचाहा कमीशन लेने के बाद न तो ग्राम पंचायत चल रहे मनरेगा कार्य की जांच नही करते हैं और ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार करने वाले ग्राम प्रधान कंचन सिंह पर मेहरबानी दिखाते हैं ।
आप सोच सकते हैं कि वर्तमान समय में कोई खेत खाली नही है चारों तरफ फसल की बुवाई हुई है और वर्तमान समय में कोई कार्य मिट्टी पटाई कार्य होना संभव नहीं है लेकिन प्रतिदिन 140 मनरेगा मजदूरों की फर्जी फोटो रोजगार सेवक रागिनी सिंह द्वारा मनरेगा साइड पर अपलोड किया जा रहा है अर्थात् 33180 रुपये की प्रतिदिन फर्जी हाजिरी लग रही है । आनलाइन जारी 14 दिनों के मस्टर रोल में कुल – 464520 रुपये की बंदरबांट की तैयारी चल रही है । इस सम्बंध में रोजगार सेवक रागिनी सिंह के पति ने कहा कि काम चल रहा है मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं । मीडिया सब कुछ जानती है कि मनरेगा कार्य कैसे होता है ? बताने की आवश्यकता नहीं है । सचिव सुधीर सिंह एवं टी ए से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा लेकिन सचिव एवं टी ए ने फोन रिसीव नहीं किया । बीडीओ गौर के.के सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी । उक्त प्रकरण में डी सी मनरेगा संजय शर्मा ने फोन के माध्यम से कहा कि लिखित शिकायत कीजिए । मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी की लिखित शिकायत पर जांच कर आनलाइन जारी मस्टर रोल जीरो होगा और फर्जी भुगतान नहीं होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here