खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने मंगलवार को शहर में 10 प्रतिष्ठानों पर हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री के खिलाफ छापा मारा। टीम ने नामचीन प्रतिष्ठानों में भी पहुंचकर जांच की, लेकिन कहीं पर हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री होते नहीं पाई गई।

एफएसडीए की सहायक आयुक्त खाद्य प्रियंका सिंह ने बताया कि खाद्य आयुक्त लखनऊ के आदेश पर शहर में हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल कुमार, अनिल कुमार पाल की टीम ने शहर के देवा रोड स्थित स्मार्ट प्वाइंट की जांच की।

इसके बाद टीम ने छाया चौराहे स्थित टंडन बेकरी, सिटी हार्ट, स्मार्ट च्वाइस, स्मार्ट बेकरी, सरस्वती बेकरी, बेगमगंज स्थित स्मार्ट प्वाइंट, जमुरिया नाला स्थित सागर फैमिली मार्ट, डीएम आवास के निकट विशाल जनरल स्टोर और स्मार्ट प्वाइंट की जांच की। टीम ने बताया कि जांच के दौरान कहीं पर भी हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री होते नहीं पाई गई। इसके बाद भी संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वह किसी भी कीमत पर हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here