• 10 वर्षों से शुगर रोग से ग्रस्त थे मृतक सफाईकर्मी श्रवन कुमार
  • पहली पत्नी की 15 वर्षों पहले हो चुकी थी मृत्यु , दूसरी पत्नी 10 वर्षों से घर छोड़ है फरार
  • मृतक सफाईकर्मी श्रवन कुमार के पुत्र एवं पुत्री हुए बेसहारा

दुबौला बस्ती – विकासखण्ड गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भीटा के सफाईकर्मी श्रवन कुमार का आकास्मिक निधन शनिवार को सुबह हुआ । सफाईकर्मी श्रवन कुमार उम्र 42 वर्ष के थे । मृतक सफाईकर्मी श्रवन कुमार विकासखण्ड गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हथिनाथ के राजस्व गांव बैरहना तैनात थे ।
आपको बता दें कि मृतक सफाईकर्मी श्रवन कुमार की पहली शादी सीमा ग्राम पंचायत – फुलवरिया के साथ हुआ था । सीमा की आकास्मिक मृत्यु लगभग 15 वर्षों पहले हो चुकी है । मृतक सफाईकर्मी के दो बच्चे थे । एक लड़का राज कपूर उम्र -22 वर्ष एवं एक लड़की उम्र – 19 वर्ष की है । पुत्र राज कपूर की शादी हो चुकी है पुत्री की शादी अभी नही हुई है । मृतक सफाईकर्मी ने परिवार की देखरेख के लिए दूसरी पत्नी गुड़िया ग्राम पंचायत माझा को लाया था लेकिन दूसरी पत्नी गुड़िया घर पर रहने के पश्चात लगभग 10 बर्षों पहले घर छोड़ कर भाग गई है । घर पर मृतक सफाईकर्मी का देखरेख करने वाला कोई नहीं है । पुत्र राज कपूर ही मृतक सफाईकर्मी की देखरेख करता था । मृतक सफाईकर्मी लगभग 10 वर्षों से शुगर की बीमारी से ग्रस्ति थे । दिनांक – 14-12-2024 को सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई । पुत्र राज कपूर ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मामला गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । पुत्र राज कपूर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय बस्ती ले गया जहां पर चिकित्सकों ने जांच कर सफाईकर्मी श्रवन कुमार को मृतक घोषित कर दिया । सफाईकर्मी श्रवन कुमार के मृत्यु की सूचना पर ग्राम पंचायत भीटा में शोक की लहर है और परिवारजनों का रो – रो कर बुरा हाल है । विकासखण्ड गौर में तैनात समस्त सफाईकर्मियों ने सफाईकर्मी श्रवन कुमार के आकास्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here