खखरेरु फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध तथा अपराधियों के बिरुद्ध अभियान एवं क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बच्चे लाल के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक नारायण सिंह यादव हमराहियों के साथ पहुंच कर बैरी गांव से पहले लगे गन्ना क्रैसर से लगभग 150 मीटर पहले वहद ग्राम बैरी से दो नफर अभियुक्त जैकी उर्फ मोहम्मद हुसैन पुत्र सब्बीर निवासी मुगलहटी मोहल्ला कस्बा खखरेरु व मो०याकीन पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी लतीफ रोड़ कस्बा खखरेरु को तीन प्लास्टिक की बोरियों में चोरी किए गये सेक्सन पाइप व कापर की तार के साथ गिरफ्तार किया इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here