खागा/फतेहपुर
✍कोतवाली प्रभारी जयचंद शाही के नेतृत्व में खागा कोतवाली पुलिस प्रशासन की समस्त सुरक्षा बल कस्बे की गलियों में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तीन दिवसीय तिरंगे के तहत भारत माता की जय वंदे मातरम की उद्घोष के साथ तिरंगा लेकर निकाला फ्लैग मार्च शासन के आदेश अनुसार आजादी की 75 वीं वार्षिक अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान से किया जागरूक,?