असोथर/फतेहपुर
बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा असोथर द्वारा लोन की वसूली कों लेकर कमल ब्रिक फील्ड कों आज सीज कर दिया गया है बैंक के अधिकारी व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की गयी है ईंट भट्ठा काफी दिनों से बंद है कमल ब्रिक फील्ड के ऊपर बाइस लाख उन्तालिस हजार रुपए और ब्याज का बकाया चल रहा है बकाया वसूली के लिए बैंक ऑफ बडौदा शाखा -असोथर द्वारा ईट भट्ठा मेसर्स कमल ब्रिक फील्ड जो असोथर क्षेत्र के गांव देईमऊ घाटमपुर में है सीजिंग की कार्यवाही की गयी है सुक्रवार को ग्राम देईमऊ स्थित ईट भट्टा मेसर्स-कमल ब्रिक फील्ड को बैंक के मुख्य प्रबंधक तथा नायब तहसीलदार गाजीपुर राकेश कुमार वर्मा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ सीजिंग की कार्यवाही की है, इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। बैंक की ओर से प्राधिकृत अधिकारी मुख्य प्रबंधक जेके गौतम शाखा प्रबंधक असोथर एवं राकेश कुमार वर्मा नायब तहसीलदार, दीपक इक्का वसूली इंचार्ज रिकवरी अधिकारी पंकज कुमार रिकवरी टीम के साथ मौजूद रहे मेसर्स कमल ब्रिक फील्ड कि मालकिन कामिनी सिंह पत्नी कमल सिंह ने बैंक से वर्षों पूर्व लोन लिया था, जिसकी अदायगी नहीं की गयी है चेतावनी के बाद भी बैंक में संपर्क नहीं करने के उपरांत आरसी जारी की गई थी शाखा प्रबंधक ने बताया कि बकाया धनराशि बाइस लाख उन्तालिस हजार रुपए और ब्याज है।