थाना क्षेत्र के निवासी दीपक कुमार ग्राम पुरे भैया कस्बा थाना जायस जनपद अमेठी का मूल निवासी हूं कल शाम को लगभग 7:00 बजे विपक्षी शीतल प्रसाद श्रीनाथ ,सुशील ,शुभम, पुत्री शीतल निवास पुर भैया कस्बा के रहने वाले है इन सभी लोगों ने मेरे घर के सामने रास्ते में मिट्टी गिरवाया था जब हम लोगो ने मिट्टी हटाने की बात की तो ये लोग दारू पीकर गंदी-गंदी गाली दे रहे थे जब मैंने माना किया तो लात घुसो व लाठी डंडों से मारना शुरू कर दिया जिससे मुझे सर पर वह अन्य अंग में चोट आई है तथा रामू के सर तथा अन्य अंगों पर चोट आई है धर्मराज और पिंकी को काफी चोट आई है तथा जान से मारने की धमकी दी है मेरा टच का फोन भी तोड़ दिया मैं थाने उन सभी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने आया हूं रिपोर्ट लिखकर उचित कार्यवाही करें