हसवा,, तेलियानी ब्लाक के चक बरारी बिलंदा गांव में सैकड़ों व्यापारियों ने सदस्यता व पदाधिकारी की नियुक्ति की गई।
आदर्श व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग जी ने बिलंदा कस्बे में सभी व्यापारियों को बुलाकर एक मीटिंग रखी गई। जिस पर उन्होंने बताया किसी भी प्रकार से अगर कोई व्यापारी परेशान होता है। तो उसकी संपूर्ण रूप से मदद की जाएगी। वहीं व्यापारियों ने बताया कि बिलंदा जीटी रोड की चौड़ीकरण होना है, जिसको लेकर प्रशासन ने जीटी रोड में बने घरों की नोटिस जारी कर दी है। व्यापारियों ने यह भी बताया कि जो पुरानी नाली के ऊपर जैसे टीन सेट टेबल कुर्सी हटवा दिया जाए। वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग जी ने सभी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि आप लोग परेशान ना हो हम शासन और प्रशासन से बात करेंगे और पुरानी नाली का निर्माण करने की अपील करेंगे।