खागा- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रयागराज में 2025 में चौराहे महाकुंभ में सफाई ब्वस्था को लेकर आज खागा अधिशासी अधिकारी देवहूती पांडे ने नगर के हाइवे व जीटी रोड किनारे चल रहे विशेष सफाई अभियान का निरिक्षण करते हुये हाइवे व जीटी रोड़ किनारे के समस्त दुकानदारों को अपने आसपास कचड़ा न फैलाने व पोलोथिन का प्रयोग न करने की अपील करते हुये दुकान के पास डस्टविन रखने को कहा।