इन्हौना/अमेठी
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्री माली

थाना क्षेत्र के निवासी केशव ग्राम पुरे अमन मजरे रुकुददीनपुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी का निवासी हूं मेरे भाई अरविंद और उसकी पत्नी मंजू के साथ दवा कराके के घर वापस आ रहे थे रास्ते में बस अड्डे के सामने आ रहे ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी मंजू गिर गई और ट्रक का पहिया पैर पर चढ़ गया अरविंद को हल्की छोटे आई हैं बाइक में भी काफी नुकसान हुआ है मंजू का इलाज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा है मंजू का पर कटवाना पड़ा तथा पेट में नौ महीने का बच्चा था जो ऑपरेशन के बाद मृत हालत में लड़की निकाली गई लगभग 2:00 बजे दिन की बात है हम लोग इलाज के लिए लखनऊ ले गए अब फुरसत पाकर आज आया हूं मेरी रिपोर्ट लिखकर इस मामले मैं उचित कार्यवाही करें और उस ट्रक चालक को कड़ी से कड़ी सजा दे के हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here