क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच में मची बैंक को लेकर जमकर हो रहीं चर्चा अफरा तफरी का महौल

लगभग पांच हजार से अधिक खाता धारको की रकम लेकर बीसी संचालक गायब लोगों ने थाने से लेकर बैंक तक दें रहें है तहरीर

मामला फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के अफोई चौराहे पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा खागा की एक फ्रेंचाइजी खुली थी। जिसमें बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी संचालक सुजीत कुमार कौशाम्बी के अझुहा निवासी ने क्षेत्र लगभग आठ हजार खाता खोले थे। जिसमें आज से लगभग तीन महीने से सभी का पैसा लेकर फरार हो गया। जिसमे बताया जाता है कि लगभग पचास लाख से ज्यादा रकम लेकर बीसी संचालक फरार हो गया। और कई परिवारों की तो तीन – चार लाख रूपये एक ही खाता धारक का जमा था। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बीसी संचालक सुजीत कुमार अपना अझुहा का अपना घर बेंच कर इलाहबाद बाद कंही रहने लगा है। और जिनका पैसा डूबा कई लोगों के लड़कियो की तो शादी भी है इसी महीने में लोगो में बना मानसिक तनाव,

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली की कल बैंक ऑफ़ बड़ौदा का जिस अदर कम्पनी साझा है वो टीम भी जाँच में थाना क्षेत्र पहुंची और जानकारी जुटाकर, बैंक मित्र के खिलाफ प्रथम रिपोर्ट दर्ज कराने की भी चर्चा हो रहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here