खागा (फतेहपुर) तहसील परिसर के सभागार कक्ष में तहसीलदार ईवेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी,खोज,बचाव एवं राहत के अन्तर्गत शिक्षक लेखपाल, ग्राम प्रधान, सीडीपीओ एवं ए एन एम की तहसील स्तरीय बैठक की गयी। जिसमें गंगा यमुना बाढ़ प्रभावित संबंधी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में गंगा यमुना बाढ़ प्रभावित गांवों की तैयारी को लेकर बैठक करते हुए तहसीलदार ईवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि महावतपुर असहट, गुरुवल, किशनपुर , मड़ौली,एकडला,विकौरा,कोट, आदि किशनपुर थाना में फोकस किया गया है। इसी प्रकार इन्होंने बताया कि गंगा कटरी क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित कोतला, जहांगीरपुर, जाफराबाद, सूरजपुर,बेगांव,डगडगी, पैगंबरपुर आदि गांव है। जहां पर चौकियां स्थापित कर राहत शिविर बनाए गए हैं। और इन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के यमुना गंगा कटरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 12 चौकियां स्थापित की गई हैं और 12 राहत शिविर बनाए गए हैं। तथा इन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ए एन एम,आशा, ग्राम प्रधान सभी को अवगत कराते हुए बताया कि गोताखोर चिन्हित कर दिए गए हैं जैसे ही कोई स्थिति गड़बड़ समझ में आए तत्काल सूचित करें।
इस मौके पर कृष्ण कुमार सलाहकार आपदा प्रबंधन, उमाशंकर आपदा लिपिक, सीडीपीओ आशीष पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि,आशा,ए एन एम, लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।