अयोध्या: अयोध्या स्थित निर्माणाधीन राम मंदिर में सोने के दरवाजे लगाए जाने का काम जोरों पर है. इस बीच पहले सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है. यह दरवाजा राम लला के गर्भ गृह का मुख्य द्वार है. जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों में ऐसे 13 और दरवाजे लगेंगे. राम मंदिर में लगा यह पहला दरवाजा हजार किलो के सोने की प्लेटिंग का है.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजे लगाए जा रहे हैं. दरवाजों पर विष्णु कमल , वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी , प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं. श्री राम मंदिर के दरवाजे सागौन के प्राचीन वृक्षों से निर्मित हैं. पहला दरवाजा सोमवार को 3.22 मिनट पर लगा था. सारे दरवजे इस हफ्ते लग जाएंगे.
राम लला के लिए चांदी की परत का सिंहासन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बीते दिनों एबीपी न्यूज को बताया था कि रामलला के मंदिर में 44 दरवाजे होंगे जिसमे 14 दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही 30 दरवाजों पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी और भगवान राम लला के सिंहासन पर भी चांदी की परत चढ़ाई गई है यानी कि जहां पर भगवान राम लला विराजमान होंगे उस सिंहासन को चांदी की परत से बनाया गया है.
जब भक्त भगवान राम लला का दर्शन करें तो उनको दूर से ही भगवान रामलला का अद्भुत दर्शन मिले इस तरीके से भगवान रामलला के सिंहासन को भी बनाया गया है. मंदिर निर्माण कार्य में गर्भ गृह बन करके पूरी तरह तैयार हो गया है और प्रथम फ्लोर में 80% तक का कार्य पूरा कर लिया गया है