फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लॉक क्षेत्र के गांव देवरी बुजुर्ग में ज्वारा मेला में भक्तो ने मातारानी से कल्याण की कामना किया। सुंदर_सुंदर झाकिया का केन्द्र रहा । जगह जगह भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया ज्वारा कलश रखे महिलाए भी रही । बैंड बाजा के साथ गूंजते मातारानी के जय जयकारे, चैत्र नवरात्रि के दुर्गाअष्टमी के अवसर पर सोमवार को ज्वारों की शोभायात्रा निकाली गई। मां शक्ति मन्दिर से शुरू हुई शोभा यात्रा का विशाल काफिला बैंड बाजा की धुन पर माता रानी के जयकारे लगाते हुए गांव की विभिन्न गलियों से माता मन्दिर पहुंचा। जहां मां भगवती की महा आरती की गई। शोभा यात्रा के विशाल काफिला का स्वागत सत्कार भक्तो द्वारा जलपान स्वरपहार वितरित किया गया। ज्वारा कलशो की पूजा अर्चना करने के साथ ही भव्य जुलूस में शामिल भक्तो को प्रशाद भी वितरित किया गया। ज्वारा कार्य कर्ता रामसजीवन सहयोगी नंदू तिवारी, फूलसिंह यादव, प्रताप सिंह यादव युवा समाज सेवी उर्फ पिंटू यादव अरविंद साहू, अर्जुन विश्वकर्मा, शिवम् मिश्रा,छोटू विश्वकर्मा, राहुल इलेक्ट्रानिक, होरीलाल, धर्मपाल कुशवाहा, विवेक कुमार, बड़े विश्वकर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here